मैं करुणा पाण्डे एक सुसंस्कृत परिवार की लड़की बहू पत्नी मां हूं | हाई -स्कूल व इंटर में पढ़ रहे मेरे बच्चे मेरे प्रेरणा स्रोत्र हैं | मेरे पति शांत स्वभाव के उच्च विचारों वाले व्यक्ति हैं | एक राजस्व विभाग के उपायुक्त की पत्नी होने के कारण समाज में सम्मानित जीवन जी रही हूँ | मेरा पढ़ाई की तरफ़ बचपन से ही रुझान रहा है |मेरे पिता एक सफल चिकित्सक और समाज सेवक रहे ,मेरे उन्नतिशील जीवन में उनका बहुत सहयोग रहा है | मैंने राजनीतिशास्त्र व हिन्दी से एम ऐ किया फिर एम एड किया ,मैंने साहित्यिक हिन्दी में पी एच डी की | बरेली कॉलेज के बी एड विभाग में प्रवक्ता के रूप में कार्य किया | अभी कुछ कारणों से अध्यापन को विराम दिया है | अपने १४ साल के अध्यापन काल में विभिन्न प्रकार के लोगों से मुलाक़ात हुई ,जिसमें मेरे छात्र ,सहयोगी अभिभावक तथा कर्मचारी रहे और मुझे मानव जीवन के विभिन्न पहलू देखने का अवसर मिला | मानव के विभिन्न रूपों विभिन्न मुखौटों व स्वार्थों को देखने पर मन कहीं आंदोलित हुआ और विचारों का मंथन शुरू हुआ | शायद इन्ही परिस्थितियों में कहीं मेरे अन्दर कविता का अंकुर फूटा सधे व सीधे शब्दों में अपनी बात कहना पसंद करती हूँ |